चोरी के आभूषण कालीधाम कुंड में फेंकने वाला नाबालिग गिरफ्तार

जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र के कचनार सिटी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक नाबालिग से पूछताछ की, जिसने चोरी के आभूषणों को कालीधाम कुंड में फेंकने की बात कबूली। नाबालिग की निशानदेही पर विजय नगर पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने कुंड में एक घंटे की सर्चिंग के बाद चोरी के कुछ आभूषण बरामद किए।

 

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले कचनार सिटी में रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी रंजीत कुमार बैनर्जी के घर में चोरी हुई थी। उनका परिवार अमेरिका से अपने बेटे की शादी के लिए आए हुए थे। इस दौरान सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने शादी में पहने गए आभूषणों की चोरी कर ली थी।

घर में चोरी की जानकारी मिलने के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग से पूछताछ की, जिससे चोरी के आभूषणों का राज खुला। पुलिस अब चोरी के अन्य आभूषणों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.