सावधान: कियोस्क में न लगाएं अंगूठा, ग्वालियर में बैंक बैलेंस चेक करने के नाम पर 20 लोगों से ₹25 लाख की ठगी
मध्य प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को लूट रहे हैं। शुक्रवार (29 नवंबर) को ग्वालियर में चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ। सिरोल में SBI का कियोस्क चलाने वाले पति-पत्नी ने 20 लोगों के साथ फ्रॉड किया। बैलेंस चेक करने के नाम पर कस्टमर का थंब लगवाया और 25 लाख की ठगी कर फरार हो गए। दंपती के मकान खाली कर गायब होने के बाद लोगों को धोखाधड़ी का पता लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर दंपती की तलाश शुरू कर दी है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के पवनसुत कॉलोनी हुरावली की है।
सिलसिलेवार जानें पूरा मामला
फूटी कॉलोनी हुरावली निवासी नीलेश गांगिल और उसकी पत्नी अर्चना गांगिल SBI का कियोस्क सेंटर चलाते थे। दंपती के कियोस्क सेंटर में कई लोगों ने खाता खुलवाया था। दंपती बैंक बैलेंस चेक करने आने वाले कस्टमरों का थंब लगवाकर पैसे निकाल लेते थे लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चलता था। कस्टमर को लगता था कि वो बैलेंस चेक कर रहे हैं, लेकिन दंपती लोगों के खाते खाली कर रहे थे।
माता-पिता और बेटी के पैसे लूटे
फूटी कॉलोनी में रहने वाले राखी चौखटिया (21) ने नीलेश-अर्चना के SBI कियोस्क सेंटर पर 2016-17 में खाता खुलवाया था। राखी के मां-पिता का खाता भी यहीं है। राखी के अकाउंट में 50 हजार रुपए थे। पिता के अकाउंट में 50 हजार और मां के अकाउंट में 2.60 लाख रुपए जमा थे। खाता खुलवाने के बाद राखी ने 50 हजार रुपए जमा किए तो दंपती ने उसके साइन एक रजिस्टर में करा लिए, लेकिन पावती नहीं दी।