संसद सत्र: लोकसभा और राज्यसभा में फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित, अडाणी मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन सोमवार(2 दिसंबर) को भी संसद में जमकर हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मुद्दा उठाया। विपक्षी सांसदों ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाने शुरू कर दिए। हंगामे के चलते स्पीकर ने केवल पांच मिनट में कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया।

पीएम मोदी संसद के ऑडिटोरियम में देखेंगे  ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
पीएम मोदी 
शाम 4 बजे संसद पहुंचेंगे। यहां बालयोगी ऑडिटोरियम में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका एक्टर विक्रांत मैसी ने निभाई है। इस फिल्म की कहानी गोधरा कांड और गुजरात में हुए दंगों के इर्द-गीर्द घूमती है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा था कि आखिर सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाती है।

राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित
राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष की मांग है कि सरकार उनके सवालों का जवाब दे। वहीं, सरकार इस सत्र के दौरान कई अहम विधेयकों पर चर्चा के लिए विपक्ष से सहयोग करने के लिए कह रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.