राज्यसभा में विपक्ष को सवाल उठाने की मनाही! सांसदों ने किया वॉकआउट

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को सातवां दिन है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण शुरुआती 5 दिनों की कार्यवाही बाधित रहने के बाद कल मंगलवार को सदन सुचारू रूप से चल सका। हालांकि इस बीच कभी कभी संसद के दोनों सदनों में स्थिति हंगामेदार रही। आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में चीन के साथ सीमा विवाद की ताजा स्थिति को लेकर जानकारी दी और राज्यसभा में भी इस बारे में बोल रहे हैं।

इस दौरान विपक्ष के सांसदों नेसवाल उठाने की कोशिश की तो सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों को रोक दिया। इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने सदन से वाकऑउट कर दिया है।

विपक्ष को सवाल उठाने से रोका

विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्यसभा में बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने बोलने की कोशिश की, लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बॉयलर्स विधेयक, 2024 पेश करने के लिए बुलाया। धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों को बोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

क्या कहा जयशंकर ने

भारत-चीन संबंधों पर राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि लद्दाख में बॉर्डर पर पेट्रोलिंग पहले की तरह जारी रहेगी, भले ही दोनों देशों के बीच डिसइंगेजमेंट का समझौता हो गया हो और सैनिक पहले की तरह अपनी-अपनी पोस्ट पर लौट गए हों। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में चीन के साथ सीमा विवाद की स्थिति पर आगे कहा कि शांतिपूर्ण संवाद से चीन के साथ सीमा विवाद का समाधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि बातचीत से भारत-चीन का मुद्दा हल हो रहा है। चीन के साथ रिश्ते सामान्य होने के लिए एलएसी पर शांति जरूरी है।

लोकसभा से भी किया था वाकऑउट

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल नहीं जाने देने को लेकर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई। राहुल गांधी के हिंसा प्रभावित जिले संभल नहीं जाने देने को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद विपक्षी सांसदों ने कुछ देर के लिए वॉकआउट किया। बिहार के किशनगंज क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने अचानक राहुल गांधी के संभल दौरे के बारे में बोलना शुरू कर दिया। इस वजह से दोनों पक्षों की तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। विरोध में कुछ विपक्षी सांसदों ने थोड़ी देर के लिए वॉकआउट किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.