अस्पताल से कैदी फरारः शिशु वार्ड में एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन थी 27 साल की महिला, 18 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने हाल ही में किया था गिरफ्तार
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी शहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड से एक महिला कैदी के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला कैदी के फरार होने की सूचना से जेल प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। फरार कैदी की तलाश में स्थानीय पुलिस जुट गई है।
दरअसल एक वर्षीय बच्चे की स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज के लिए महिला बंदी को जिला जेल झिझरी से जिले के मुख्य शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला बंदी शुक्रवार दोपहर सुरक्षाकर्मीयों को चकमा देकर अपने एक वर्ष बच्चे को लेकर फरार हो गई। इस घटना का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाया हैं क्योंकि अस्पताल में लगे कैमरे बंद पड़े हैं। महिला बंदी रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर गांव निवासी दिललगी पारधी (27) है।