सड़क हादसे में बाघिन की मौतः नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने एक साल के Tigress को मारी टक्कर, वन विभाग खंगाल रहा सीसीटीवी फुटेज
भोजपुर। मध्यप्रदेश के रायसेन (MP Raisen) जिले के भोजपुर में एक सड़क हादसे में फीमेल टाइगर (बाघिन) की मौत हो गई है। नेशनल हाइवे (National highway) पर अज्ञात वाहन ने टाइगर (Tiger) को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बाघिन की उम्र एक साल बताई जा रही है। वन अमले ने मृतक बाघिन का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
दरअसल हादसा भोपाल जबलपुर हाइवे (bhopal jabalpur highway) पर बिनेका गांव के पास हुआ था। देर रात अज्ञात वाहन ने बाघिन को टक्कर मार दी। मामला औबेदुल्लागंज वन मंडल का है। बिनेका रेंज के आसपास एक बाघिन और उसके साथ दो बच्चों का मूवमेंट बताया जा रहा था। उसी में से एक बच्चा सड़क हादसे का शिकार हुआ है। वन विभाग (Forest department) के अधिकारी अज्ञात वाहन की तलाश में जुटे है। वन विभाग हाइवे पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाल रहा है।