मौत के मुंह में समाई 3 जिंदगी: झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जले दादा और दो पोती, परिवार में पसरा मातम
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां झोपड़ी में लगी आग के चपेट में दादा और 2 पोती आ गए और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. जबकि परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार की है. जहां बीती देर रात झोपड़ी में दादा अपनी तीन पोतियों के साथ सो रहा था. इस दौरान झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस बीच एक पोती ज्योति की नींद खुल गई और वह उठकर झोपड़ी से बाहर निकल गई, लेकिन दादा और 2 पोती आग की चपेट में आ गए. जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. एडीएम घटनास्थल का मौका मुआयना किया और अंत्येष्टि सहायता के रूप में परिजनों को 5-5 हजार की सहायता राशि प्रदान की. साथ ही संबल योजना के तहत भी प्रकरण तैयार किया, जिसमें राहत राशि के चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बताया जा रहा कि माता-पिता बच्चियों को दादा के पास छोड़कर किसी काम से शहर गए हुए थे.