7 लाख प्रति घंटे की रफ्तार, 980 डिग्री तापमान, आज सूरज के इतने करीब होगा NASA ये स्पेसक्राफ्ट
सूरज, जो हमारे सोलर सिस्टम का केंद्र है, सदियों से वैज्ञानिकों को अपनी तरफ आकर्षित करता आया है. अब, नासा के इतिहास में सबसे तेज अंतरिक्षयान पार्कर सोलर प्रोब इस रहस्यमयी सितारे के और करीब जाने के लिए तैयार है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब (PSP) ने आज 24 दिसंबर 2024 की शाम धधकते सूरज के बेहद करीब से गुजरने वाला है.
पार्कर सोलर प्रोब, अब तक के किसी भी अंतरिक्षयान की तुलना में सबसे तेज गति से यात्रा कर रहा है. यह 692000 किमी प्रति घंटा की अद्भुत रफ्तार से चल रहा है, जो धरती से चंद्रमा तक पहुंचने में महज एक घंटे से भी कम समय ले सकती है. यह अंतरिक्षयान 2018 में लॉन्च हुआ था और अब यह सूरज के बेहद करीब से गुजरने वाला है.