MP Weather: एमपी के कई जिलों में मावठा, ओले और बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को मावठा और ओले गिरे। खरगोन जिले के महेश्वर, बैतूल के मुलताई, अलीराजपुर और रतलाम जिलों के विभिन्न इलाकों में बारिश हुई। रतलाम के मलवासा गांव और आसपास के क्षेत्र में ओले गिरने से ठंडक बढ़ गई। वहीं मंदसौर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे कृषि मंडी में रखी लहसुन समेत अन्य उपज भीग गई।

मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओले, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी मौसम में बदलाव हुआ है, जहां बादल घिरे हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम सक्रिय है, अगले दो दिन तक इसका प्रभाव रहेगा। 29 दिसंबर के बाद सिस्टम का असर कम हो जाएगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

28 दिसंबर का मौसम पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिममें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले और बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.