Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे को लेकर ED ने दी बड़ी जानकारी, 23 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज समेत करोड़ों की FD की जब्त, इधर 4 परिवहन आरक्षक गायब!

ग्वालियर। Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 27 दिसंबर को की गई छापेमारी को लेकर ED ने जानकारी दी है। ईडी ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित अलग अलग ठिकानों पर सर्चिंग के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की FD मिली है। परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस भी मिला है। 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया है।

एक्स पर पोस्ट कर प्रवर्तन निदेशालय ने बताया, “भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27.12.2024 को तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति/संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.