बहोरीबंद पुलिस के हत्थे चढे 10 जुआरी

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना बहोरीबंद पुलिस को रात्रि गस्त एवं नाका बंदी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पौडी मे स्कूल ग्राउंड के पास कुछ लोग ताश पत्तो से रुपये पैसो की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही की गई तो ग्राभ पौडी स्कूल की बाउंड्री के अंदर चुन्ना पटेल, सत्तू उर्फ रोशन पटेल, पूरन पटेल, सतीश यादव तथा जितेन्द्र गुप्ता और दूसरे फङ मे दुर्गेश गुप्ता के घर के सामने पुरुषोत्तम राजपूत, सुरेन्द्र गुप्ता, संतभजन यादव, संतोष गुप्ता तथा राकेश गुप्ता जमीन में बैठकर बिजली के खंभे की रोशनी में रुपये पैसों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले जिनके कब्जे से एक फङ से कुल ताश के 52 पत्ते और 1740 रुपये नगदी तथा दूसरे फङ से ताश के 52 पत्ते और नगदी 1560 रुपये कुल रकम 3300 रुपये जप्त कर सभी आरोपियों के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

भूमिका:- इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा, एसएसपी अजय सिंह बैसे, आर, कोमल शा, आर.एस. दीपक, आर., मोहित, आर.के. आशुतोष और आर.के. धीरज तिवारी ने विशेष भूमिका निभायी.

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.