ममता बनर्जी का निशाना, BSF पश्चिम बंगाल में करा रही आतंकवादियों की घुसपैठ, BJP बोली- आरोप हास्यास्पद

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में आतंकवादियों की घुसपैठ का मुद्दा बीजेपी जोर-शोर से उठाती रही है. लेकिन अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार किया है और बीएसएफ पर गंभीर आरोप लगाया है.ममता बनर्जी ने कहा कि इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से आतंकवादी घुस रहे हैं. हमारे पास खबर है. सीमा बीएसएफ के हाथों में है. बीएसएफ की गलतियों की वजह से तृणमूल को लोग गाली न दें.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “… हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी… यह (घुसपैठ) BSF का बहुत ही आंतरिक काम है, इसमें केंद्र सरकार का भी एक ब्लू प्रिंट है, अगर केंद्र सरकार का ब्लू प्रिंट नहीं होता तो ऐसा नहीं होता…”

वहीं उत्तर 24 परगना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बयान हास्यास्पद है. पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाती है और फिर अभिषेक बनर्जी बांग्लादेश के नाम पर राजनीति करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.