MP का मौसम: भोपाल, इंदौर, धार सहित 30 जिलों में 7.6 डिग्री तक लुढ़का पारा; पचमढ़ी में 3.4° टेम्परेचर
मध्यप्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 2 जनवरी 2025) कैसा रहेगा। भोपाल, इंदौर, धार, पचमढ़ी, उज्जैन सहित 30 जिलों में दिन-रात का पारा 7.6 डिग्री तक लुढ़का है। पचमढ़ी में रात का पारा 7.6 तो धार में दिन का पारा सबसे ज्यादा 4 डिग्री गिरा है। पचमढ़ी में न्यूनतम टेम्परेचर सबसे कम 3.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रायसेन में अधिकतम पारा सबसे कम 16.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सर्द हवा से MP ठिठुर रहा है। कंपकंपी छूट रही है। भोपाल, जबलपुर समेत 14 जिलों में शीतलहर चली। 37 जिलों में घना कोहरा छाया है। 50 मीटर रही। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन ऐसी ही ठंड पड़ेगी।
इन जिलों में लुढ़का पारा
भोपाल, इंदौर, धार सहित 30 से जिलों में दिन और रात का पारा लुढ़का है। पिछले 24 घटे में पचमढ़ी में सबसे ज्यादा रात का तापमान पचमढ़ी में 7.6 डिग्री गिरा है। दिन की बात करें तो धार में सबसे ज्यादा 4 डिग्री वारा नीचे आया है। रीवा में रात का पारा 4.6 डिग्री गिरा। ग्वालियर 2.3, बैतूल 2.2, धार 2.1, नर्मदापुरम 2.1, इंदौर 3.1, भोपाल 1.6, खंडवा 2, रायसेन 2.3, उज्जैन 2.8, छिंदवाड़ा 3.7, उमरिया 2.1, जबलपुर 2, सतना 1.9, सीधी 3 डिग्री रात के तापमान में गिरावट आई है। दिन के तापमान की बात करें तो धार में 4 डिग्री पारा गिरा है। इंदौर 3.2, ग्वालियर 2.1, भोपाल 1.6 और नर्मदापुरम में 2.3 डिग्री गिरावट आई है।
पचमढ़ी की रात सबसे सर्द
पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रीवा 5.4, राजगढ़ 6.4, रायसेन 6, खंडवा 10, इंदौर 9.4, नर्मदापुरम 9.5, ग्वालियर 7.6, गुना 6.5, धार 9.2, भोपाल 6.8, उज्जैन 9, छिंदवाड़ा 8, दमोह 8.5, जबलपुर 7, खजुराहो 6.4, मंडला 6, नवगांव 6, सागर 8.6, सतना 7.5, सीधी 8.4, टीकमगढ़ 8.5 और उमरिश में 6.4 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया।
इन जिलों में कोहरा और शीतलहर चली
गुरुवार (2 जनवरी) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, बैतूल, रायसेन, सीधी, सिंगरौली, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, कटनी,दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, सागर, विदिशा, उमरिया, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, श्योपुर, मुरैना और भिंड में कोहरा रहा। भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, राजगढ़, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, कटनी में शीतलहर भी चली है।