हिंदू धर्म में कनेर फूल के हैं काफी महत्व, मंगल दोष से करता है मुक्त, जानिए कैसे…
हिंदू धर्म में फूल-पत्तियों का का विशेष महत्व बताया गया है. उन्हीं में से एक है कनेर फूल. जिसे पूजा पाठ में खूब इस्तेमाल किया जाता है. कनेर का फूल माता लक्ष्मी, भगवान शिव और विष्णु जी को बहुत प्रिय है. ज्योतिष और वास्तु में इसके कई फायदे बताए गए हैं. कनेर के फूल को ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत शुभ माना जाता है. यह फूल आपको तीन रंगों में मिलेगा. इसे घर पर लगाने से कई फायदे होते हैं. कहा जाता है कि इसे घर में रखने से धन और समृद्धि आती है.
कनेर फूल के फायदें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में कनेर के पेड़ लगाएं. ऐसा करने से आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. करेन के पीले फूल भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं. कनेर में भगवान विष्णु का वास है. इसलिए उन्हें पीले फूल चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
1.कनेर का पेड़ हमेशा फूलों से लदा रहने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. घर का माहौल भी काफी सकारात्मक और शांत रहता है. मां लक्ष्मी को कनेर के फूल चढ़ाने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
2. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने घर के अंदर कनेर का फूल न लगाएं. आप चाहें तो इसे अपने घर के गार्डन में लगा सकते हैं. अगर आपका कोई शत्रु आपको परेशान कर रहा है तो गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले लालिमा वाले सूर्य की पूजा करें.
3. यदि किसी जातक को मंगल दोष है. उसे कनेर के पेड़ की जड़ में रोजाना जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद मंगल दोष से छुटकारा मिल जाता है.