Sydney Test, Day 1 Highlights: भारतीय पारी 185 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया- 9/1; बोलैंड को 4 विकेट, बुमराह-कोंस्टास के बीच हुई बहस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांचवा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा। भारतीय पारी 185 रन पर सिमट गई। भारत के बल्लेबाज 72.2 ओवर तक बल्लेबाजी कर पाए। एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर गई। एक भी बैटर अर्धशतक नहीं लगा पाया। ऋषभ पंत ने 40 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 9 रन पर गिरा। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (2) को आउट किया।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टॉक बोलैंड ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 खिलाड़ियों को आउट किया। मिचेल स्टार्क ने भी  3 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस को 2 और नाथन लियोन को एक विकेट मिला।

इससे पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल 10, केएल राहुल 4 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल लंच से ठीक पहले नाथन लियोन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। उन्होंने अपना विकेट थ्रो कर दिया।

72 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। विराट कोहली फिर नाकाम रहे। वो 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। फिर से ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद को खेलने की चक्कर में कोहली स्लिप में कैच आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत ने जडेजा के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी की। इसके बाद ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी लगातार 2 गेंदों पर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 57वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। रवींद्र जडेजा 26 रन और वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर आउट हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.