जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 2 जवान शहीद, कई गंभीर घायल

बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेना का ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 2 जवानों ने शहादत पाई। कई जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क पर नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा। मौके पर बचाव दल ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द जारी की जाएगी।

यह हादसा पिछले 10 दिनों में दूसरा बड़ा सड़क हादसा है, जिसमें सेना के जवानों की जान गई है। इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। उस हादसे में 5 जवान शहीद हुए थे, जबकि वैन में कुल 18 जवान सवार थे। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे।

24 दिसंबर की घटना में सेना का काफिला ऑपरेशनल ट्रैक से बनोई इलाके की ओर जा रहा था, तभी एक वाहन का ड्राइवर संतुलन खो बैठा। वैन खाई में गिरने से जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ।

बांदीपोरा हादसे ने फिर से सड़कों पर वाहनों की सुरक्षा और ड्राइविंग के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर किया है। सेना ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.