एक जेल प्रहरी तो दूसरी लेडी डॉन, MP में पुलिस कार्ड दिखाकर करते थे ड्रग्स तस्करी

मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने यहां दो ऐसे ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पुलिसकर्मी और तो दूसरी लेडी डॉन के नाम से मशहूर है. दोनों राजस्थान से ड्रग्स की खेप लेकर इंदौर आ रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर में घुसते ही दबोच लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है. वह अलीराजपुर जेल में प्रहरी है. वहीं उसके साथ पकड़ी गई महिला का नाम श्रुति निशाद है. श्रुति पहले भी चाकूबाजी के मामले में अरेस्ट हो चुकी है और सोशल मीडिया में खुद को लेडी डॉन बताती है.

आरोपियों से बरामद ड्रग्स

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपये की कीमत की ड्रग्स बरामद की. इनमें 10.22 ग्राम एमडीए ड्रग्स और 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर शामिल है. इसके अलावा, पुलिस ने 20 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. यह तस्करी की घटना बेहद चौंकाने वाली है, क्योंकि दीपक यादव जेल में काम करता था. दीपक यादव टोल प्लाजा पर पुलिस का कार्ड दिखाकर अपनी तस्करी को आसानी से अंजाम देता था. इसी कार्ड की बदौलत वह चेकिंग में भी ड्रग्स की खेप के साथ आसानी से निकल जाता था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.