CM मोहन यादव का ऐलान! मध्य प्रदेश में एक लाख सरकारी और 3 लाख प्राइवेट सेक्टर में निकालेंगे भर्तियां

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विदिशा के लटेरी में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए है। यहां उन्होंने 132 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने क्षेत्र के लोगों को अलग-अलग योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाएं बांटी।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार क्षेत्र में नई रेलवे लाईन के लिए पूरी कोशिश करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और नौकरी के सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि राज्य में एक लाख सरकारी और करीब 3 लाख पदों पर प्राइवेट सेक्टर में भर्ती निकालने वाली है।

राज्य को मिले करोड़ों रुपये के निवेश प्रास्ताव

अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के समाज के सभी वर्गों के लोगों के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार बिना रुके लगातार काम कर रही है। इसी के परिणाम स्वारूप राज्य के उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर और जबलपुर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के जरिए राज्य को करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इसके अलावा राज्य के युवा वर्ग के लिए सरकार जल्द ही एक लाख सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में करीब 3 लाख पदों पर भर्ती निकालने वाली है।

55 जिलों में खुलेंगे पीएम एक्सीलेंस स्कूल

इसी के साथ सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम सभी को हमेशा शिक्षा की महत्ता को याद रखना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। राज्य में करीब 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस स्कूल खोले जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों में गरीब छात्रों को हर तरह की शिक्षा की सुविधा दी जाएंगी। इसमें गरीब छात्रों को परिवहन की भी अच्छी सुविधा मिलेगी, इसके राज्य सरकार मध्य प्रदेश राज्य परिवहन को दोबारा शुरू करने जा रही है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां 80.16 करोड़ रुपये के 54 विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया और 51.96 करोड़ रुपये के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.