सेप्टिक टैंक में 4 लाश फेंकने वाले नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में 4 लोगों की हत्या कर (killing 4 people) सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में फेंकने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी राजा रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मैकजीन और रॉड भी बरामद किया है। जबकि दूसरे पिस्टल की तलाश अभी भी की जा रही। आरोपियों में एक नाबालिग है। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। रीवा जोन के डीआईजी साकेत प्रसाद पांडेय ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।

पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को दिया गया अंजाम

आज इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रीवा जोन के डीआईजी साकेत प्रसाद पांडेय ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। आरोपी राजा रावत की मृतक जोगेन्दर महतो से पुरानी दुश्मनी थी। जिसकी वजह से इस घटना को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त

उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान इस बात की जानकारी लगी कि मृतकों पर गोली चलाई गई थी। तीन की हत्या गोली चलाने से हुई थी। वहीं एक की हत्या गला दबाने और सिर में घातक हथियार से हमला करने से हुई थी। घटनास्थल से बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है, जिसकी विवेचना की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीसीएल की कुछ जमीनों पर आरोपी और मृतक के कब्जे को लेकर पुराना विवाद था, जिसके कारण पूरी घटना को वारदात दिया गया है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 4 जनवरी को सिंगरौली जिले बरगवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव मिले थे। इनकी पहचान सुरेश प्रजापति, करण साहू, राकेश सिंह और जोगेंदर महतो के रूप में हुई थी। यह मकान मृतक सुरेश प्रजापति का ही है जो आदतन अपराधी था। चारों मृतक जयंत इलाके के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे। वे सभी न्यू ईयर की पार्टी मनाने सुरेश के मकान पर आए थे। जिनकी लाश सुरेश के घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में मिली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.