लाखों की चोरी का पुलिस ने 48 घंटे में किया पर्दाफाश

कटनी थाना रंगनाथनगर अंतर्गत लखेरा में निवास करने वाले तरुण सिंह परिहार जोकि अपने परिवार के साथ नया वर्ष मनाने पचमढ़ी गए हुए थे उनके सुने घर में अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोलते हुए घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के कीमती जेवरात तथा नगदी जिनकी कुल कीमत 1 लाख 63 हजार रुपए को पार कर भाग खड़े हुए थे जो दिनांक 5 जनवरी को फरियादी द्वारा थाना रंगनाथ नगर में घर में हुई चोरी की वारदात के संबंध में FIR दर्ज कराई गई थी।

थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव तुरंत एक्शन में आते हुए अपनी टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट तथा अन्य टेक्निकल विशेषज्ञों की मदद से चोरों की तलाश करना शुरू कर दिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने बताया कि जैसे ही घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को बताया गया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ नगर प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो टीम के द्वारा सभी बिंदुओं पर गंभीरता से इन्वेस्टिगेशन करते हुए 48 घंटे के अंदर चोरी गए मसरूका एवं चोर निखिल उर्फ समीर वंशकार पिता सनी वंशकार 20 वर्ष निवासी फॉरेस्टर वार्ड कटनी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे फरियादी द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की जा रही है।

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.