जिले के प्रभारी मंत्री की आंख कब खुलेगी और कब आएगी शिक्षा विभाग पटरी पर…

बे पटरी चल रहा कटनी का शिक्षा विभाग और अधिकारी पीठ थपथपा कर वाह वाही लूट रहे...

कटनी प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का कल 8 जनवरी को कटनी जिले में आगमन हो रहा है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता को अंजाम दिया गया है । जिसकी शिकायत स्कूल शिक्षा मंत्री को प्राप्त होने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना आश्चर्य जनक है।

जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी पर जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक दौरान भी डीईओ और डीपीसी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव होने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई। जिले की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था न सिर्फ कटनी कलेक्टर बल्कि शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के सपनो पर पानी फेरता दिखाई देने लगा है। हालांकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की नजर अब तक क्यों नहीं पड़ी और पड़ी भी तो क्या कारण है कि शासन की मंशा निस्तानाबूत करने वाले डीईओ पर कोई कठोर कार्रवाई न करने के पीछे क्या वजह रही है। फिलहाल कल निजी कार्यक्रम में शामिल होने कटनी के प्रभारी मंत्री बिरुहली पहुंचेंगे जहां तक इसकी आवभगत में ये अधिकारी भी दिखाई देंगे अब देखना होगा करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी की जांच और कार्रवाई के आदेश कब मंत्री जी देंगें।

ब्यरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.