विवेकानंद जयंती पर लॉन्च होगा युवा शक्ति मिशन… सशक्तिकरण के लिए CM मोहन यादव की ऩई सौगात

मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य और सशक्तिकरण के लिए नवाचारों पर जोर दे रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री मोदी के विजन को मिशन के रूप में धरातल पर लागू करने हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के लिए युवा शक्ति मिशन के रूप में सशक्तिकरण की ऩई सौगात लेकर आई है.

प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से युवा शक्ति मिशन लांच करने जा रही है. इस मिशन का मकसद मध्यप्रदेश के विकास में युवाओं की व्यापक क्षमताओं का उपयोग करना है, समग्र विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ावा है. युवा शक्ति मिशन से न केवल युवाओं में सृजनात्मकता का जागरण होगा बल्कि प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल भी है. इस मिशन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 15-29 साल के युवाओं को जोड़ा जाएगा.

युवा शक्ति मिशन के पांच स्तंभ

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत सरकार ने पांच स्तंभ तय किए हैं. इनमें संवाद, क्वालिटी एजुकेशन, सामर्थ्य, उद्यमिता-रोजगार, सामाजिक पहल और निगरानी शामिल हैं. संवाद स्तंभ के तहत सरकार युवाओं के साथ संवाद स्थापित करेगी. यह संवाद डिजिटल और ऑफलाइन प्रणाली से किया जाएगा. उन्हें करियर काउंसलिंग दी जाएगी. इस मिशन के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के साथ ही उन्हें सामाजिक योगदान के लिए संकल्पित किया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.