एमपी में भाजपा की नेता को मारी गोली, मंदिर दर्शन करने जा रही थीं…

मध्यप्रदेश के दतिया में एक सनसनीखेज वारदात हुई है यहां भाजपा की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष को बदमाशों ने गोली मारी है। महिला नेत्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली महिला नेत्री के पैर में लगी है, जिस वक्त घटना हुई महिला नेत्री अपने पति व रिश्तेदारों के साथ रतनगढ़ के माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रही थीं। तभी बाइक से आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

करीब एक महीने पहले मिली थी जमानत

घटना सेवड़ा रोड स्थित अन्नू पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि भाजपा की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा दहेज हत्या के मामले में करीब एक महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आई हैं। घायल नीतू विश्वकर्मा का आरोप है कि पहले दो बाईकों ने उसका पीछा किया फिर बाइक रोककर फायर कर दिया। फायर करने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। गोली नीतू विश्वकर्मा के पैर में लगी है।

रंजिश में मारी गोली

अस्पताल में भर्ती घायल नीतू विश्वकर्मा ने बताया कि 9 जुलाई को उसके बड़े भाई प्रहलाद की पत्नी सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस को लेकर सिमरन के मायके पक्ष ने मामला दर्ज कराया था। मायके पक्ष का आरोप है नीतू की प्रताड़ना से तंग आकर ही सिमरनने खुदकुशी की है। जिसे लेकर सिमरन के मायके पक्ष के लोग रंजिश रखते हैं। उन्होंने सिमरन के पिता सीताराम ने अपने साथी गुड्डू सेंगर, गुलाब सेंगर के अलावा दो अज्ञात लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.