अमेरिका के लॉस एंजिल्स जंगल में भयानक आग: 5 की मौत 1,500 इमारतें खाक, एक लाख लोग घर छोड़कर भागे
अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर की जंगल में भयानक आग भड़क गई है। इस आग ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके से शुरू हुई यह आग अब पूरे क्षेत्र में फैल चुकी है। 1,500 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। एक लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़कर दूसरी जगहों पर पलायन करना पड़ा है। तेज हवाओं के चलते आग और भी खतरनाक होती जा रही है। फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने में जुटा है। आग पर काबू पाने के लिए 10 अग्निशमन हेलिकॉप्टर और 5 बड़े एयर टैंकर लगाए गए हैं।
16,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल चुका
इलाके में तेज हवा चल रही है। इसकी वजह से आग काफी तेजी के साथ आसपास के इलाकों में फैल रही है। मंगलवार को शुरू हुई इस आग ने देखते ही देखते बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण आग के छोटे-छोटे टुकड़े दूर-दूर तक फैल रहे हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में 16,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल चुका है। पूरा इलाका धुएं से भर गया है। धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
हॉलीवुड सितारों का आशियाना जलकर खाक
लॉस एंजिल्स के वाइल्ड फायर ने हॉलीवुड सितारों के आलीशान आशियानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस भयानक आग ने सबसे ज्यादा नुकसान पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में किया है, जहां कई फिल्म, टेलीविजन, और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के घर मौजूद थे। मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस का शानदार घर इस आग में पूरी तरह तबाह हो गया। उनके प्रतिनिधियों ने पुष्टि की कि उन्होंने और उनके परिवार ने समय रहते इलाका खाली कर दिया था। इसके साथ ही रैपर लील वेन, हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन का घर जलकर खाक हो गया। मीडिया टायकून ओपरा विनफ्रे का पैसिफिक पैलिसेड्स में स्थित संपत्ति का एक हिस्सा भी आग से क्षतिग्रस्त हुआ है। पॉप सिंगर केटी पेरी के घर को भी नुकसान पहुंचा है।
आग की वजह से लॉस एंजिल्स के स्कूल बंद
आग के कारण लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इस वाइल्डफायर में दो प्राइमरी स्कूल (प्राथमिक विद्यालय) पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। पैसिफिक पैलिसेड के चार्टर हाई स्कूल को भी आग से नुकसान पहुंचा है। यह हाईस्कूल बेहद प्रतिष्ठित हैं यहां पर कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पढ़े हैं। लोकल स्कूलों के अफसर अल्बर्टो कार्वाल्हो ने इलाके में आग से स्कूलों को नुकसान पहुंचने की जानकारी दी है।