MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी: देश की पहली हाइड्रोजन-CNG से चलने वाली बग्गी को दिखाई हरी झड़ी, बोले- देश को ऊर्जा क्षेत्र में बनाएंगे आत्मनिर्भर

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पीथमपुर में नैट्रेक्स पर आयोजित बाहा इंडिया कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाहा बग्गी को हरी झड़ी दिखाई. जो पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस आयोजन में देशभर के इंजीनियरिंग छात्रों और उद्योग के विशेषज्ञों ने भाग लिया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले पांच सालों में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 4 करोड़ 50 लाख नौकरियों का सृजन हुआ है. उन्होंने भारत की अग्रणी कंपनियों, जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कंपनी नए तकनीकी विकास में अग्रणी है. उन्होंने वैकल्पिक ईंधन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि सरकार इथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने अपनी इथेनॉल और बिजली से चलने वाली इनोवा का उदाहरण देते हुए इसे शून्य प्रदूषण वाली कार बताया.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर और बाइक जैसे विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं, जो किसानों और आम जनता के लिए किफायती और पर्यावरण के अनुकूल हैं. सीएनजी से चलने वाली बाइक मात्र 1 रुपये प्रति किलोमीटर के खर्च पर चल सकती है, जो सस्ती परिवहन व्यवस्था के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. आने वाले समय में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे, बल्कि किसानों और देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे.

गडकरी ने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को ऊर्जा को आयात करने वाले देश से निर्यात करने वाला बनाना है. सीएनजी से चलने वाली बाइक बाजार में उपलब्ध हैं, जो एक रुपए प्रति किलोमीटर में चल रही है. हम वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. महेंद्रा एंड महेंद्रा ने अभी ट्रैक्टर भी बाजार में उतारा है, जो सीएनजी से चल रहा है. पिछले 5 साल में चार करोड़ 50 लाख नौकरियां ऑटो इंडस्ट्री में मिल रही हैं. भारत में महेंद्रा एंड महेंद्रा ऑटो इंडस्ट्री इसमें पहले नंबर पर चल रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.