मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम, आज 15 जिलों में ओले और बारिश का अलर्ट, जानिए वेदर अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रभाव से मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव हो गया है। इससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। ठंड का असर कम हो गया है। बदले मौसम के चलते राज्य के 15 जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन तक एमपी का मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद मौसम बदलेगा और दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी। शनिवार को बदले वेदर का असर प्रदेशभर में रहा। इससे सभी जिलों में दिन का पारा 25 डिग्री के ऊपर और कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया।

सबसे कम न्यूनतम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे अधिक पारा 29.1 नर्मदापुरम में रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री रहा। वहीं, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी में घना कोहरा रहा। ग्वालियर हवाई अड्डे में विजिबिलिटी शून्य रही।

इन शहरों में बारिश-ओले का अलर्ट

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बैतूल, हरदा, खंडवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा में ओले गिरने के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा कटनी और दमोह में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। राज्य के अन्य शहरों में मौसम साफ रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.