धारदार हथियार सहित बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा…
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे की टीम को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है । इलाक़ा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे तालाब के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में खड़ा है जिसकी सूचना की तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर घबराने लगा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक लोहे का धारदार तलवारनुमा चाकू मिला । जिससे वाहन के सम्बंध में जानकारी चाही गई जिसने वाहन चोरी का होना तथा बेचने की फिराक मे खड़े होना बताया आरोपी राहुल भूमिया पिता संतोष भूमिया उम्र 20 वर्ष निवासी झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आपको बता दें कि दिनांक 11/01/2025 को फरियादी दीपक त्रिपाठी पिता स्व0 गणेशशंकर त्रिपाठी निवासी आधारकाप थाना कोतवाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 10/01/2025 के शाम अपनी मोटर साइकिल क्रमांक MP21MC2999 के शाम करीब 07.30 बजे अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से तपस्या फैक्ट्री चाका काम करने गया था मोटर साइकिल को फैक्ट्री के गेट के बाहर खडा कर अन्दर आफिस चला गया था वापस आकर देखा तो मोटर साइकिल नही थी कोई अज्ञात चोर मोटर साइकिल कीमत नब्बे हजार रुपये के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जो थाना कुठला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
अपराध कायमी के घटना के बाद से अज्ञात आरोपी एवं मोटर साइकिल की पता तलाश की जा रही थी । इसी दौरान आरोपी से थाना के अपराध में चोरी गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया । आरोपी राहुल भूमिया पिता संतोष भूमिया उम्र 20 वर्ष निवासी झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी भेजा ।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल मिश्रा, ताहिर खान, नरेन्द्र पटेल, सुनील पाण्डेय आरक्षक दुर्गेश सिंह एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा