Dhoom 4 में ये स्टार किड बनेगा शातिर चोर, जानें कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

धूम फ्रेंचाइजी में विलेन के किरदार में अलग-अलग एक्टर्स ने किए हैं. लेकिन पुलिस के किरदार में अभिषेक बच्चन नजर आए हैं. वहीं, अब धूम 4 में भी विलेन का रोल एक स्टार किड करने वाला है. दरअसल, धूम 4 में रणबीर कपूर शातिर चोर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

फिल्म की शूटिंग को लेकर बात करें, तो धूम 4 इंडिया टूडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू होगी. फिल्म की स्टोरी को लेकर काम बहुत पहले से चल रहा है. फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर होंगे और इसमें उनके साथ दो एक्ट्रेसेस नजर आएंगी. फिलहाल उन हसीनाओं के नाम का खुलासा नहीं हुआ है

आपको बता दें कि धूम का पहला पार्ट साल 2004 में आई थी, जिसमें आदित्य चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. इसके बाद दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज हुआ, जिसमें अभिषेक आदित्य के अलावा ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन नजर आए. तीसरे पार्ट में कटरीना और आमिर खान दिखाई दिए थे. धूम के अभी तक सभी पार्ट्स जबरदस्त हिट रहे हैं. वहीं, धूम 3 ने दुनिया भर में 550 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद अब धूम 4 के 1000 करोड़ से ऊपर कलेक्शन करने की पूरी उम्मीद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.