एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- भारत को समझने के लिए अध्यात्म ही रास्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज 15 जनवरी को एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया। नवी मुंबई के खारघर में स्थित भगवान कृष्ण को समर्पित इस भव्य मंदिर का नाम श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर है। यह मंदिर 9 एकड़ में फैला एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है।
पीएम मोदी ने आज मुख्य मंदिर का उद्घाटन करने के साथ ही सांस्कृतिक केंद्र और वैदिक संग्रहालय की आधारशिला भी रखी। इस्कॉन मंदिर भक्तों के लिए 16 जनवरी से दर्शन के लिए खुलेगा।