रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर छापा, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा, 3 हजार की सैलरी से की थी शुरुआत

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज EOW (Ujjain EOW Raid) ने छापामार कार्रवाई की है। टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सहायक प्रबंधक रहे अनिल सुहाने के बसंत विहार स्थित आवास (B 2/20) पर रेड की। जांच में करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

8 लाख रुपए कैश भी बरामद

छापे में EOW की टीम को अब तक दो बड़े मकान, दो दुकान सहित तीन बैंक लॉकर की जानकारी हाथ लगी है। इसके अलावा 8 लाख रुपए नगद भी बरामद हुए है। EOW और पुलिस की 30 सदस्यीय जॉइंट टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

जांच में मिले चार मंजिला मकान, 3 लॉकर, प्लॉट, गाड़ी और दुकान

EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि करीब तीन घंटे से चल रही सर्चिंग में अब तक अनिल सुहाने के पास से 2500 स्क्वायर फीट का चार मंजिला मकान, 1500 स्क्वायर फीट का वर्तमान घर समेत उज्जैन के दवा बाजार में दो दुकानें, दो प्लॉट, तीन गाड़ी, 8 लाख कैश और बैंक में तीन लॉकर भी मिले हैं। टीम को उज्जैन में कुछ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। जिसकी जांच की जा रही है।

3 हजार रुपए की सैलरी से शुरू की थी जॉब

एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि सुहाने पर पहले भी बैंक में लोन संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थी। सुहाने 1992 में 3000 रुपए प्रतिमाह की नौकरी पर लगे थे। इस हिसाब से सुहाने की अब तक की आय 70 लाख रुपए की होना चाहिए थी। लेकिन उनके पास से करोड़ों की संपत्ति मिली है। सुहाने हाल ही में 31 दिसंबर 2024 को बैंक के सहायक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है, जिसमें और भी सम्पत्तियां सामने आ सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.