इस बजट मे किसानों को लोन देने की बात हो रही है, अनुदान देने की नहीं

कटनी प्रदेश के लिए निराशाजनक, किसानों पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युकां जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने इसे प्रदेश के लिए घोर निराशाजनक किसान और मजदूर विरोधी बताया है। बजट में ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये केंद्रीय बजट ना हो केवल बिहार प्रदेश का बजट हो। श्री मिश्रा ने कहा है कि बजट में मध्य प्रदेश में उद्योग व्यापार व विकास के लिए कोई प्लान नहीं रखा गया।इससे मंहगाई तेजी से बढ़ेगी। बजट में अन्नदाता को कर्जदार बनाने की साजिश रची जा रही है। किसानों को लोन देने की बात हो रही है, अनुदान देने की नहीं। बजट में एमएसपी का जिक्र तक नहीं है। जबकि लंबे समय से किसान एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहे है।

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.