थाना बागसेवनिया पुलिस ने किया नकबजनी का खुलासा
भोपाल: शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा भोपाल शहर में हो रहे नकबजनी में टीम बनाकर आरोपियो की तलाश पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था, उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 डॉ0 संजय कुमार अग्रवाल, अति. पुलिस उपायुक्त श्री एम.एस.मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त डॉं रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सोनी के नेतृत्व में बाग सेवनिया पुलिस टीम द्वारा नकबजनों को गिरफ्तार कर लगभग 8 लख रुपए का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
कार्यवाही का विवरण-
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर कमला नगर के निगरानी बदमाश का पतारशी की गई जिसमें गुजरात सूरत फरार होना पता चला जिसमें टीम को सूरत गुजरात भेजकर दिलीप भूरिया को सूरत से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसने बागसेवनिया का चोरी करना अपने पूर्व मे चोरी के अपराध में बंद साथियो के साथ स्वीकार किया बाद चोरी के अन्य आरोपी रवि मावी व विधि विरोधी बालक को भोपाल से अभिरक्षा में लिया गया अपराध का मशरूका 01 सोने का डायमण्ड हार 01 चैन 01 जोड सोने के डायमण्ड टाप्स जप्त किया व घटना में प्रयुक्त वाहन MP04UF9867 जप्त की गई है अपराध के शेष मशरूका व अन्य नकबजनी के मामलो में पूछताछ की जा रही है ।
घटना का संछिप्त विवरण-
फरियादी मंयक मिश्रा पिता सी. के. मिश्रा निवासी म.न.703 अरविंद बिहार बागमुगालिया भोपाल गोविंदपुरा औधौगिक क्षेत्र मे टेस्टिंग लैब का काम करता है । दिनांक 24.12.2024 को सुबह करीबन 11.00 बजे घर का ताला लगा कर रीवा अपने काम से गया था रास्ते मे करीबन 05.00 बजे पड़ोसी ठाकुर दादा की पत्नि ने मुझे फोन कर बताया कि आपके घर का मैन गेट खुला है तो मैने बताया कि मै काम से रीवा जा रहा हूँ आप घर पर देख कर बताओ कि क्या हुआ है तब मैने अपने दोस्त आकाश पाण्डे को फोन कर बताया कि आप घर जा कर देख लो तब मेरे दोस्त ने घर जाकर बताया कि आपके घर मे चोरी हुई है सामान बिखरा पड़ा है उसके बाद मै रीवा से वापस भोपाल घर आकर सामान चैक किया तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमे मेरा जिसमे मेरा एक पुराना डायमण्ड का हार व एक पुराना सोने का हार व एक मंगल सूत्र व 06 नग कान के बूँदे अलमारी मे नहीं थे कोई अज्ञात चोर घर के मैन गैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
तारीका वारदात-
आरोपी दिलीप भूरिया अपने पूर्व में चोरी के अपराध में साथ बंद रवि मावी व 01 विधि विरोधी बालक को साथ मे गाडी से लाकर रैकी कर दिन के समय कालोनियो मे घूमफिर कर सूने मकानो को ताला लगा देखकर रवि मावी व विधि विरोधी बालक को अंदर भेज कर उनसे चोरी करवाता तथा दिलीप बाहर खडा होकर निगरानी करता था और चोरी करने के बाद तीनो साथ में गाडी मे बैढकर चले जाते था।
बरामद – मशरुका-
1. 01 सेट डॉयमण्ड हार
2. 01 जोड डॉयमण्ड के कान के टाप्स
3. 01 सोने का चैन
4. घटना में प्रयुक्त वाहन डियो स्कूटी MP04UF9867
गिरफ्तार आरोपी-
1- दिलीप भूरिया पिता रमेश भूरिया उम्र 26 साल निवासी म.न. जी 07 ब्लाक 24 शबरी नगर थाना कमला नगर भोपाल।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
01 कमला नगर 57/17 457,380 भादवि
02 कमला नगर 83/17 379 भादवि
03 कमला नगर 318/17 457,380 भादवि
04 चूना भट्टी 02/17 379,457,380 भादवि, 41(1/4) जाफौ
05 कमला नगर 282/19 34 आबकारी एक्ट
06 कमला नगर 555/22 376,376(2)N,376(3)भादवि5/6 पास्को एक्ट
07 हबीबगंज 388/24 305(A),331(3) बीएनएस.
08 बागसेवनिया 690/24 331(3),305(A) बीएनएस
2 – रवि मावी पिता करन मावी उम्र 18 साल निवासी ग्राम विनैका थाना गौहरगंज जिला रायसेन व पीथनपुर मधाई थाना कोतवाली झाबुआ हाल पता खुशीलाल अस्पताल परिसर झुग्गी थाना चूनाभट्टी भोपाल
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
01 हबीबगंज 388/24 305(A),331(3) बीएनएस.
02 बागसेवनिया 690/24 331(3),305(A) बीएनएस
3- 01 विधि विरोधी बालक ।
सराहनीय भूमिका-
मुख्य भूमिका- निरी.अमित सोनी, उनि हेमराज कुमरे, सउनि अनिल दुबे, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर सर्वेश सिंह, आर. राकेश भरतद्वाज, आर. सत्यभान गुर्जर, आर. रजनीश कुमार आर. बृजकिशोर परिहार, (तकनीकी सहायता) सउनि 7007-पी चिन्ना राव साइबर क्राइम भोपाल, आर.3352- पुष्पेन्द्र भदौरिया जोन 0।, दीपक आचार्य जोन 02 ।
सहायतार्थः- प्र.आर रंजीत परिहार प्रआर. विष्णु दुबले प्र.आऱ योगेश गुर्जर, आर. ओजश्वी रिश्री. अनिल मेवाडा, विकाश बघेल, यतेन्द्र, अमित सिंह,अनुज तिवारी , रितेश ,धर्मराज मेहरा, संतराज, गुणदीप ,सुनील, सुमन,राकेश मेहरा, लालबाबू ,अजीत ,आदित्य , मिलन, अंकित शर्मा, कुलदीप ।