गुटखे के उधार में भिड़ गए दो पक्ष, खूब चले लाठी-डंडे… 9 पुलिसकर्मियों सहित 24 घायल
देश-विदेश में लोगों का गुस्सा जी का जंजाल बन गया है. छोटी-छोटी बातों पर लोगों पर बड़ी-बड़ी लड़ाइयां करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मधेपुरा से सामने आया है, जहां गुटखे के बकाया पैसों को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामले को शांत कराने पर पहुंची पुलिस पर भी इस दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में 54 नामजद और 104 अक्षात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मधेपुरा के चौसा के अभिया टोला बसेठा में दो पक्षों के बीच पान की दुकान पर गुटखे के बकाया के लेन-देन में जमकर मारपीट और पथराव होने लगा. मामूली सी बात पर शुरू हुआ विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पक्ष पर खूब चले लाठी-डंडे चलाए. जिसमें करीब 24 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों में 9 पुलिसकर्मी भी शामिल है. पथराव और मारपीट की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
9 पुलिसकर्मी घायल
मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया है, जिसमें 6 एसआई समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. विवाद को बढ़ता देख एसपी संदीप सिंह खुद मौके पर पहुंचे 24 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. चौसा थानाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस के साथ मारपीट, गाड़ियां तोड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने वाले 54 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, अभिया टोला इलाके में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पान की दुकान पर पैसों के लेनदेन को दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया था. देखते ही देखते ही दोनों पक्ष के कई दर्जन लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे. जिन्होंने कई घंटों तक खूब उपद्रव काटा था. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है.