उज्जैन से वाराणसी जा रही बस नर्मदापुरम हाईवे पर पलटी, हादसे में 25 यात्री हुए घायल
भोपाल। नर्मदापुरम हाईवे (Narmadapuram Highway) पर रात के करीब 12:30 बजे उज्जैन (Ujjain) से वाराणसी (Varanasi) जा रही रमाशिव ट्रेवल्स (Ramashiv Travels) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा नर्मदापुरम हाईवे पर सागर हॉस्पिटल के पास हुआ, जब बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुई तेज रफ्तार की क्रेटा कार के कारण हुआ। जब क्रेटा ने बस को अचानक कट मारते हुए ओवरटेक किया, तो बस ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए दिशा बदलने की कोशिश की। इस प्रयास में बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई। बस पलटने के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बस का शीशा तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद क्रेटा कार में तीन लोग सवार थे। जिनमें एक युवती भी थी जो कार से बाहर निकलकर मौके से भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस संबंध में क्रेटा कार के नंबर का पता चलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना के बाद कुछ लोग बस से सामान चुराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने बस के शीशे तोड़े और सवारियों को बाहर निकाला। एक प्रत्यक्षदर्शी राज जोशी जो बाइक से बस के पीछे-पीछे चल रहे थे, ने बताया कि हादसा होते ही मैंने तुरंत बस का शीशा तोड़ा और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों, जैसे नोवल अस्पताल, सागर हॉस्पिटल और एम्स में भेजा गया है। पुलिस ने क्रेटा कार के चालक और अन्य सवारों की तलाश शुरू कर दी है।