पार्टनर को करना है इंप्रेस तो चॉकलेट डे पर भेजें ये मैसेज, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास
वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वैलेंटाइन वीक का सबसे खास दिन चॉकलेट डे होता है. चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है. अधिकतर लोग इस दिन अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर दिन को खास बनाते हैं. अगर भी अपने पार्टनर का दिन खास बनाना चाहते हैं तो चॉकलेट के साथ मिठास भरे मैसेज भेज सकते हैं. चॉकलेट और मैसेज देख आपका पार्टनर खुश हो जाएगा.
दिल हमारा चॉकलेट जैसा
इसमें लगा दो ड्राई फ्रूट का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाली तुम्हारे जैसी
हर बार चॉकलेट की तरह मेरे दिल को मीठा कर जाता है आपका प्यार
इसलिए तो आपको खास महसूस कराते हैं हम हर बार
बना रहे दोनों बीच में ये मीठा-मीठा प्यार
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे
करो वादा की प्यार निभाओगे
जरूरी नहीं की रोज करो याद
बस उस वक्त न भूलना जब अकेले-अकेले
kitkat खाओगे
हैप्पी चॉकलेट डे
तुम्हारे बिना हर दिन है अधूरा
तुम्हारी मुस्कान के बिना लाइफ की मिठास है अधूरी
प्यार करते हैं हम तुमसे बहुत ज्यादा
इसलिए चॉकलेट के साथ करते हैं प्यार का इजहार