देश का रक्षक बना भक्षक: आईएसआई को बेच रहा था खुफिया जानकारी, रंगे हाथों गिरफ्तार…
महाराष्ट्र के नासिक में सेना की छावनी में तैनात नायक संदीप सिंह ने जो किया, उसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. उसने अपनी वर्दी और ईमान दोनों को पैसे के लिए बेच दिया और सेना की कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दे दी. इस जासूसी गतिविधि के आरोप में पटियाला से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी काफी समय से यह धोखाधड़ी कर रहा था और पहले भी कई अहम जानकारियां पाकिस्तान को भेज चुका है. उसके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनके जरिए वह सेना की संवेदनशील जानकारियां आईएसआई तक पहुंचा चुका था. जांच में यह भी सामने आया है कि उसने इस गुप्त सूचनाओं के बदले अलग-अलग स्रोतों से कुल 15 लाख रुपये लिए थे.
सेना ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करते हुए सभी सबूत इकट्ठा किए हैं. अमृतसर के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल और एसपी (डी) हरिंदर सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी संदीप सिंह सेना से जुड़ी कई अहम जानकारियां पहले ही बेच चुका है.