सरकारी कर्मचारियों को 4% DA, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल… 2026 विधानसभा चुनाव से पहले ममता के बजट में क्या-क्या
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. विधानसभा में बजट पेश करते हुए राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार सरकारी कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) की घोषणा की. इसके साथ ही 70 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल देने का भी ऐलान किया. चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बंगाल विधानसभा में 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया.
चंद्रिमा ने कहा कि 1 अप्रैल से बढ़ी हुई दर पर डीए लागू किया जाएगा, परिणामस्वरूप, यह बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया. हालांकि बीजेपी ने इस बजट का विरोध किया और बजट में रोजगार का अवसर नहीं रहने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से वाकआउट किया.
2026 विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार का आखिरी पूर्ण बजट
इस साल का बजट 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार का आखिरी ‘पूर्ण बजट’ है. हालांकि बजट में लक्ष्मी भंडार की राशि में इजाफा नहीं किया गया है, लेकिन घाटल मास्टर प्लान के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. यह प्रोजेक्ट अगले दो साल में समाप्त होगा.