जबलपुर: सील दुकान से दस्तावेज गायब, संचालक पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर। घमापुर चौराहा स्थित मलिक एसोसिएट्स की एमपी ऑनलाइन दुकान से सील बंद दस्तावेजों के गायब होने का मामला सामने आया है। राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने संचालक जुबेर मलिक मंसूरी के खिलाफ साक्ष्य से छेड़छाड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

सील की गई दुकान से गायब हुए दस्तावेज

अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) तहसील रांझी द्वारा 6 फरवरी 2025 को एमपी ऑनलाइन की उक्त दुकान को सील किया गया था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दुकान में स्कूलों के प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों के हस्ताक्षर युक्त कोरी दाखिल-खारिज पंजी और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले रजिस्टर रखे गए थे।

शिकायत के आधार पर जब राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पुनः दुकान की जांच के लिए पहुंची, तो वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब पाए गए। दुकान के निरीक्षण के दौरान खिड़की के शीशे पर खरोंच के निशान मिले, जिससे संदेह गहराया। पूछताछ में संचालक जुबेर मलिक ने स्वीकार किया कि उसने पीछे की खिड़की से दस्तावेज बाहर निकाल लिए थे।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने की जांच में खुलासा

गौरतलब है कि मलिक एसोसिएट्स के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी अधारताल और रांझी ने पुलिस की मौजूदगी में प्राथमिक जांच की थी। जांच के दौरान दुकान में संदिग्ध दस्तावेज पाए जाने के बाद उसे सील कर दिया गया था।

एफआईआर दर्ज, विस्तृत जांच जारी

इस मामले में बेलबाग पुलिस ने जुबेर मलिक मंसूरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329(4), 238, 221 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि गायब हुए दस्तावेजों का उपयोग कहां और कैसे किया गया।

(यह खबर विकासशील है, आगे की जानकारी अपडेट की जाएगी)
Leave A Reply

Your email address will not be published.