पीएम मोदी की दो टूक कहा- अमेरिका की तरह हमारे लिए भी भारत के हित सर्वोपरि हैं

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार बार कहते हैं कि उनके लिए अमेरिका के हित सर्वोपरि हैं। ऐसे ही हितों को ध्यान में रखने हुए ट्रंप टैरिफ लगाने की बात करते हैं। इससे भारत भी पीछे नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दो टूक कह दिया कि जिस तरह ट्रंप अमेरिका के हितों का सबसे पहले ध्यान रखते हैं तो हमारे लिए भी भारत का हित सर्वोपरि है।
व्हाइट हाउस में शुक्रवार तड़के पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान ट्रंप ने कई ऐलान किए। उन्होंने टैरिफ पर अमेरिका की मंशा साफ कर दी। इस के बाद जब पीएम मोदी को अपनी बात रखने का मौका मिला तो उन्होंने मौके पर चौका जड़ दिया।उन्होंने सीना तानकर इशारों-इशारों में समझा दिया कि भारत भी अमेरिका को जैसे को तैसा वाला जवाब देगा। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अमेरिका का हित सर्वोपरि है, हमारे लिए भी भारत का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जिस तरह से अमेरिकी हितों को सबसे पहले रखते हैं, वह भारत के हितों को भी प्राथमिकता देते हैं।
हालांकि, पीएम मोदी ने डायरेक्ट टैरिफ का जिक्र तो नहीं किया, मगर सामरिक मामलों के जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी का इशारा वही था। इसकी वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के सामने ही भारत में टैरिफ का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने अमेरिका की धरती से ही इशारा कर दिया कि भारत इनसे डरने वाला नहीं है। भारत को जो सही लगेगा, वही करेगा। वह किसी दबाव में नहीं आएगा। यहां जानना जरूरी है कि रूस से तेल खरीदने पर भी अमेरिका ने भारत पर बहुत दबाव डाला था। तब भी भारत ने अपना स्टैंड ही लिया था।
अब सवाल है कि ट्रंप ने टैरिफ पर क्या ताव दिखाया। उन्होंने कहा था कि भारत में टैरिफ बहुत ज्यादा है। ट्रंप ने भारत के ऊंचे टैरिफ की आलोचना की। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे हैवी इम्पोर्ट ड्यूटी की वजह से हार्ले-डेविडसन को भारतीय बाजार में आने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। एक सवाल के जवाब में भारत में टैरिफ का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमें बराबरी का मुकाबला चाहिए। भारत जो भी टैरिफ लगाएगा, हम उन पर भी वही शुल्क लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि जब पारस्परिक टैरिफ की बात आती है तो किसी को छूट नहीं मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.