पुलिस लाइन में तैनात गार्ड ने की अंधाधुंध फायरिंग, एसपी ने दिए निलंबन और FIR के आदेश
शहडोल। संभागीय मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में बीती रात गार्ड ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रिंकू सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग कर दी। इस दौरान कुल 20 गोलियां चलीं, जिससे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग जानबूझकर की गई या गलती से हुई, इसकी जांच जारी है।
घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12:00 बजे की है। जब पुलिस लाइन में गोलियों की आवाज गूंजी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों में दहशत फैल गई। कॉलोनी में रह रहे पुलिसकर्मी और उनके परिजन आवाज सुनकर घबराकर बाहर निकल आए। आसपास के लोगों ने भी तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। कुछ देर के लिए पूरे पुलिस लाइन क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, आरक्षक रिंकू सिंह नाइट ड्यूटी पर पुलिस लाइन की सुरक्षा में तैनात था। ड्यूटी के दौरान उसने अपनी राइफल से गार्ड रूम के पास बने सेट की ओर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। मौके पर पहुंची टीम ने जब जांच की तो वहां गोलियों के कई निशान मिले। घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरक्षक रिंकू सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।