महाकालेश्वर मंदिर के नए ब्रिज का नाम ‘सम्राट अशोक’ रखा गया, CM मोहन यादव ने बताई वजह

उज्जैन: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) को जोड़ने वाले नए ब्रिज (New Bridge) का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इसका नामकरण भी कर दिया. इस ब्रिज को सम्राट अशोक (‘Emperor Ashoka’) ब्रिज के नाम से जाना जाएगा. इसके पीछे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी वजह भी बताई.

महाकालेश्वर मंदिर को शक्तिपथ से जोड़ने वाले इस 200 मीटर लंबे और 9 मीटर चौड़े ब्रिज का निर्माण 22 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा के अनुसार, यह ब्रिज महाकाल लोक की थीम पर डिजाइन किया गया है, जो श्रद्धालुओं को एक भव्य आध्यात्मिक अनुभव देगा. इस पुल के निर्माण से महाकालेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों को महाशिवरात्रि और अन्य त्योहारों पर बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि इससे भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी और मंदिर समिति व जिला प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.