गर्म तंदूरी रोटी को लेकर बवाल: ढाबे पर हिंसक झड़प, 12 लोगों पर एफआईआर
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर गांव स्थित हाईवे किनारे एक ढाबे पर सोमवार देर रात गर्म तंदूरी रोटी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, भदवर गांव का एक युवक खाना खाने के लिए हाईवे स्थित एक ढाबे पर पहुंचा था। वहां गर्म तंदूरी रोटी परोसने को लेकर उसकी ढाबे के कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर ढाबे के कर्मचारियों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। इस हमले के बाद युवक ने गांव से अपने करीब 10-12 साथियों को मौके पर बुला लिया।
इसके बाद युवक और उसके साथियों ने ढाबे के कर्मचारियों पर हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ भी की। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे ढाबे में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रोहनिया थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ढाबा संचालक की तहरीर में कहा गया कि युवक ने जब थाली में परोसी गई ठंडी रोटी खाने से इनकार किया, तो कर्मचारियों से विवाद शुरू हो गया, जो बाद में हिंसक हो गया। वहीं, युवक और उसके साथियों का आरोप है कि ढाबे के कर्मचारियों ने पहले मारपीट की थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस विवाद में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।