बम की सूचना के बाद कामायनी एक्सप्रेस को कराया गया खाली, बीना स्टेशन सर्च ऑपरेशन
मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित राज्य के दूसरे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन बीना स्टेशन (Railway Junction Bina Station) पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बलिया से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) में बम (Bomb) की सूचना सामने आई। जानकारी सामने आने के बाद ट्रेन के साथ साथ रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी सिटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है।
इसकी सूचना सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई, जहां से टीम बीना स्टेशन के लिए रवाना हो गई। यही नहीं, एहतियाद को तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इधर, बीना स्टेशन पहुंची जांच टीम ने ट्रेन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर खाली कराया जा रहा है। इसके बाद पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरु कर दी गई है। एहतियात के तौर पर सागर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है।