बच्चे ने निगल ली थी सीटी, श्वास नली में फंसी और मुंह से आने लगा खून; मशक्कत के बाद निकाली

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में दो बच्चों की जान बचाई गई है। एक के गले में सीटी फंस गई थी तो दूसरे के गले में पांच रुपये का सिक्का। दोनों बच्चों की हालत नाजुक थी, डॉक्टरों ने बड़ी मशक्कत के बाद सीटी निकाली और बच्चे की जान बचाई।

जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम सिमरधा निवासी सरदेव पटेल के डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रथम पटेल ने खेलते वक्त प्लास्टिक की सीटी गटक ली, जो उसकी श्वास नली में जाकर फंस गई। बच्चे को गंभीर हालत में उसके माता-पिता जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां डॉ. मनोज चौधरी ने उसका परीक्षण किया। डॉ. चौधरी ने बताया कि बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और उसके मुंह से खून आने लगा था जिस कारण से परिजन चिंताग्रस्त थे। उन्होंने तुरंत बच्चे का उपचार शुरू किया और जल्द ही उसके गले में फंसी प्लास्टिक की सीटी को बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि सीटी निकलने के बाद बच्ची की हालत में लगातार सुधार आ रहा है, जल्द ही वह वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगी। दूसरा मामला जिला मुख्यालय के दूरस्थ अंचल खैरों का है, जहां के रहने वाले हरिश्चंद्र राजपूत की साढे तीन वर्षीय पुत्री रीता ने खेलते वक्त पांच रुपए का सिक्का निगल लिया और यह सिक्का उसके गले में जाकर अटक गया था। बच्ची लगातार दर्द से रो रही थी और कुछ खा-पी भी नहीं पा रही थी। परिजन बड़ी मशक्कत के बाद उसे जिला अस्पताल ला पाए, जहां पर डॉ. मनोज चौधरी ने बच्ची के गले में फंसे सिक्के को बाहर निकाल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.