जिंदा या मुर्दा… 5 मच्छर लाओ, इनाम पाओः इस देश में शुरू हुई ये अजीबोगरीब मुहिम, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

जिंदा या मुर्दा… पांच मच्छर (Five Mosquito) लाइए और पैसे ले जाइए। जी हां! यह खबर बिलकुल सही है। दरअसल एशियाई देश फिलीपींस (Philippines) की राजधानी मनीला (Manila) में यह मुहिम शुरू की गई है। यहां जिंदा या मुर्दा 5 मच्छर लाने वालों को इनाम के रूप में पैसे मिल रहे हैं। पांच मच्छर पर लोगों को 1 फिलीपीन पेसो यानी 1.5 रुपये दिए जा रहे हैं। फिलीपींस में डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी मनीला के पास एक गांव में यह मुहिम शुरू की गई है। मच्छर के बदले पैसों की यह मुहिम देश में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए जागरूकता फैलाने की खातिर शुरू की गई है।

बता दें कि एशियाई देश फिलीपींस डेंगू के प्रति संवेदनशील रहा है। इस साल की शुरुआत से ही फिलीपींस में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए राजधानी मनीला के पास एक गांव में मच्छरों के बदले पैसे की मुहिम शुरू की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.