ind vs ban live score: रोहित के बाद हार्दिक ने भी छोड़ा कैच, जाकेर-तौहीद के बीच साझेदारी, बांग्लादेश का स्कोर 83/5
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर हो रही। ये मुकाबला दुबई में खेला जा रहा। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। 2 रन पर ही उसके दो विकेट गिर गए। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को आउट किया। दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। शान्तो भी खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद तंजीद हसन ने जरूर हाथ खोले लेकिन वो भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया।
अक्षर ने इसकी अगली ही गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (0) को भी आउट कर दिया। बांग्लादेश ने 35 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। अक्षर की हैट्रिक हो सकती थी। लेकिन, मुश्फिकुर के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए जाकेर अली का रोहित शर्मा ने आसान सा कैच छोड़ दिया। इस तरह अक्षर हैट्रिक से चूक गए।
20वें ओवर में जाकेर अली को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर की पांचवीं गेंद पर जाकेर ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला। गेंद सीधा हार्दिक पंड्या के पास गई लेकिन उन्होंने आसान सा कैच छोड़ दिया। यहां जाकिर 20 रन पर थे। इससे पहले, 9वें ओवर में रोहित शर्मा से अक्षर पटेल की बॉल पर जाकिर का कैच छूटा था। तब जाकेर का खाता नहीं खुला था।