MP News: ब्यूटी पार्लर से लौटी दुल्हन, मैरिज गार्डन से बॉयफ्रेंड के साथ फरार, दूल्हा रह गया सन्न

भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के महज एक दिन बाद ही दुल्हन का अपहरण हो गया। यह घटना उस समय हुई जब दुल्हन अपने रिसेप्शन के लिए पार्लर से तैयार होकर मैरिज हॉल लौट रही थी। बदमाशों ने दूल्हे और उसकी बहन के सामने ही दुल्हन को जबरन कार में डालकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

कैसे हुई घटना?
गंजबासौदा की रहने वाली युवती की शादी मंगलवार को आशीष रजक नामक युवक से हुई थी। शादी के अगले ही दिन बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन रखा गया था। दुल्हन पार्लर से तैयार होकर वापस लौट रही थी, तभी जैसे ही वह मैरिज हॉल के बाहर कार से उतरी, तीन युवक उसे जबरन अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए। यह पूरी घटना दूल्हे आशीष और उसकी बहन के सामने हुई, जिससे वे स्तब्ध रह गए।

टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज
घटना के तुरंत बाद दूल्हे आशीष ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि घटना के बाद से ही दुल्हन और उसके पिता का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। इतना ही नहीं, दुल्हन के परिवार का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में शामिल नहीं हुआ। इससे संदेह और गहरा हो गया है कि कहीं यह घटना खुद लड़की के परिवार की मिलीभगत से तो नहीं हुई।

क्या प्रेम-प्रसंग है वजह?
दूल्हे आशीष रजक का कहना है कि उसकी पत्नी ने शादी से पहले यह बताया था कि वह किसी और युवक के संपर्क में रह चुकी है। ऐसे में पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक साजिश के एंगल से भी देख रही है।

पहले से थी साजिश की योजना?
दूल्हे के परिवार ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि शादी के फेरों के बाद जब वे दुल्हन को लेकर भोपाल रवाना होने लगे, तो देखा कि उनकी कार के चारों टायर पंचर कर दिए गए थे। मजबूरन, उन्हें बस से यात्रा करनी पड़ी। इससे यह अंदेशा और मजबूत हो जाता है कि शादी के तुरंत बाद ही इस अपहरण की योजना बनाई गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.