मध्य प्रदेश: 23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पटवारियों को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत जमीन के नामांतरण और वसीयत संबंधी कार्य के एवज में मांगी गई थी।

लोकायुक्त की ग्वालियर टीम ने यह कार्रवाई बुधवार को की। शिकायतकर्ता शंकर लोधी से पटवारी प्रहलाद परिहार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से दो हजार रुपए पहले ही लिए जा चुके थे। शेष 23 हजार की रकम लेते ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।

किराए के मकान में बना रखा था रिश्वत का अड्डा

लोकायुक्त की जांच में सामने आया कि पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने के लिए अपने सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा के किराए के मकान को ठिकाना बना रखा था। जैसे ही फरियादी ने तय रकम सौंपी, लोकायुक्त टीम ने दोनों पटवारियों को दबोच लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम अब आरोपियों के बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.