अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़: बुरहानपुर पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे, हाईवे पर स्थित कार शोरूम बनते थे निशाना

 

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो देशभर में महिंद्रा और हुंडई के कार शोरूमों को निशाना बनाकर करोड़ों की चोरी को अंजाम दे चुका है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

शिकारपुरा थाना पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे बाईपास और हाईवे पर स्थित कार शोरूमों को गूगल मैप के जरिए चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने अब तक 3.38 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया है, लेकिन इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों का दायरा कई राज्यों तक फैला हुआ है।

कई राज्यों में फैला था गिरोह का नेटवर्क

इस गिरोह ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर समेत महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, जलगांव (महाराष्ट्र), हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, देहरादून (उत्तराखंड), रायपुर, बस्तर, राजगढ़ (छत्तीसगढ़), वलसाड, सिलवासा (गुजरात) और सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

आधुनिक तकनीक से देते थे वारदात को अंजाम

शातिर अपराधी हाईवे के किनारे स्थित कार शोरूमों की रेकी करने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद, सुनसान वक्त पर शोरूम में सेंध लगाकर लाखों-करोड़ों रुपये की चोरी को अंजाम देते थे।

पुलिस का मानना है कि गिरोह में अभी कई अन्य सदस्य शामिल हैं, जो फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.