रिश्वतखोरी पर नहीं लग रही लगाम, EOW ने BPM को रंगेहाथों पकड़ा
शिवपुरी: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के प्रयासों के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है, जहां आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
24,500 रुपये की मांग, पहली किश्त में धरा गया BPM
ग्वालियर EOW की टीम ने मंगलवार को पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कनेरिया को रिश्वत लेते पकड़ा। जानकारी के मुताबिक, आरोपी BPM ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) रिंका लोधी से पीबीआई और जन आरोग्य योजना से संबंधित कार्यों के भुगतान के एवज में 24,500 रुपये की मांग की थी।
पीड़िता ने इस अवैध लेन-देन की शिकायत ग्वालियर EOW में दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही सीएचओ ने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को रिश्वत की पहली किश्त सौंपी, टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी
EOW ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है, जिसमें अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी।
सरकारी महकमों में जारी इस तरह की भ्रष्टाचार की घटनाएं साफ दर्शाती हैं कि तमाम सख्ती के बावजूद अधिकारी रिश्वत लेने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे और क्या कार्रवाई होती है।